राष्ट्रीय एकता दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी में रन फॅार यूनिटी का आयोजन
31st October, 2022
एकता और सामंजस्य बिना अधूरी जनशक्ति
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी में रन फॅार यूनिटी का आयोजन
मालवांचल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज और इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी द्वारा रन फॅार यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय एकता के संदेश दिए गए। इसमें बताया गया कि जनशक्ति एकता बिना अधूरी है और सामंजस्य और एकजुट होने पर ही यह शक्ति बनती है। पोस्टर प्रदर्शनी में खासतौर पर विद्यार्थियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल और यूनिटी से जु़ड़े मुद्दों पर पोस्टर बनाए गए गए थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और राज्यों के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने सरदार वल्लभभाई पटेल में ‘भारत के लौह पुरुष’ का खिताब दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने की। डॉ. विधि तिवारी कार्यक्रम समन्वयक द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। छात्र यजन सिंह(बीपीटी प्रथम वर्ष) एकता दिवस पर भाषण दिया। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें सेमिनार में प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान और शिवानी पाटीदार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की जानकारी विद्यार्थियों को दी। मालवांचल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1 किमी की रन फॅार यूनिटी भी आयोजित की गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों की सराहाना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी और रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर, नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.एस जी सोलोमोन ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।