Loading Events

इंडेक्स समूह ने दिए 11 दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्र 12th March, 2024 - Malwanchal University

इंडेक्स समूह ने दिए 11 दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्र
12th March, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 121 दिव्यांगों को सौंपे नियुक्ति पत्र नेहरु स्टेडियम में दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर इंदौर में आयोजित किये गये दिव्यांगजनों के रोजगार मेले में चयनित 121 दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये।इंडेक्स समूह द्वारा भी 11 दिव्यांगजनो को इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिए गए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा भी दिव्यांगजनों के लिए यह पहल की गई। इस अवसर पर समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी दिव्यांगजनों को इंडेक्स समूह की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिव्यांगजनों के प्रति सभी निजी कंपनियों के प्रयासों और नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है। दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते हुए देख बड़ी खुशी हो रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय वस्त्र एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश भी विशेष रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल, सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Event Details

Upcoming Events