Loading Events

पोस्टर के जरिए एड्स दिवस पर छात्रों ने किया जागरूक 01st December, 2022 - Malwanchal University

पोस्टर के जरिए एड्स दिवस पर छात्रों ने किया जागरूक
01st December, 2022

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसमें डिपार्टमेंट आफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री द्वारा पोस्टर मेकिंग,नुक्कड़ नाटक सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। इसके जरिए एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। एक्वालेज थीम पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर के जरिए एड्स बीमारी से बचने और सावधानी रखने के उपायों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम उद्देश्य एड्स की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना व एड्स मरीजों का सामाजिक बहिष्कार करने के बजाए उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है। हमें इसको लेकर जागरूक होना होगा। हमेशा नई सिरिंज से ही इंजेक्शन लगवाएं। कार्यक्रम में डीन डॅा.सतीश करंदीकर और डॅा.पूनम तोमर राणा सहित शिक्षक और विभिन्न विद्यार्थी शामिल हुए।

Event Details

  • Date: December 1, 2022
  • Time: 8:00 am - 5:00 pm
  • Event Category:

Upcoming Events