Loading Events

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर ने स्थापना दिवस मनाया 04th January, 2023 - Malwanchal University

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर ने स्थापना दिवस मनाया
04th January, 2023

मालवांचल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समारोह मालवांचल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने सभी छात्र और शिक्षकों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के 8 वें स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देता हूं। इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए एक नए वर्ष के साथ हम सभी के लिए और बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। आने वाले वर्ष में हम सभी खासतौर पर ग्लोबल लेवल के रिसर्च प्रोग्राम पर सबसे ज्यादा फोकस करना होगा। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर पिछले वर्षो में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे के साथ भविष्य में होने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डायरेक्टर (एचआर) रुपेश वर्मा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ संजीव नारंग,प्रो.वाइस चांसलर डॉ रामगुलाम राजदान,एडिशनल रजिस्ट्रार विेंजेंद्र कुमार सिंह ,डीन डॉ जी एस पटेल,प्राचार्या डॉ स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या डॉ रेशमा खुराना,प्राचार्य डॉ जावेद खान पठान, डॅा.सुधा श्रीवास्तव,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल और सभी डिपार्टमेंट की फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Event Details

  • Date: January 4, 2023
  • Time: 8:00 am - 5:00 pm
  • Event Category:

Upcoming Events