

एनएसएस द्वारा बीज रोपण कार्यक्रम संपन्न
24th July, 2023
राष्ट्रीय सेवा योजना,इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी 24 जुलाई 2023 को ग्राम मोराघाट प्राथमिक सरकारी स्कूल में बीज रोपण का कार्य किया गया। एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास से बीज बॅाल का निर्माण किया गया तथा तथा उन्हें रोपित किया गया। सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य अनीता जी इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ स्मृति जी सोलोमन और प्रभांशु व्यास उपस्थित थे।