![Loading Events](https://malwanchaluniversity.in/wp-content/plugins/the-events-calendar/src/resources/images/tribe-loading.gif)
![](https://malwanchaluniversity.in/wp-content/uploads/2023/12/2-9.jpeg)
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
11th August, 2023
मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने 75 प्रजाति के पौधे अमृत वाटिका में लगाए। सभी ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए हाथों में मिट्टी लेकर पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जौधाना,एडिशनल रजिस्ट्रार डॅा.विजेन्द्र सिंह,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,डॅा.सीएल यादव,असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.प्रभांसु व्यास,डॅा.विद्यायनी देवी उपस्थित थे।