मोदी@20 पुस्तक के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
11th September, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का सबसे बड़ा वरदान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी असाधारण एवं अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने विश्व में नई ऊँचाइयां प्राप्त की है। उनके नेतृत्व में देश का मान-सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हर दिशा में तेजी से उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पों को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश में तेजी से कार्य हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस पुस्तक का अनावरण किया। यह पुस्तक 22 विषय विशेषज्ञों, प्रसिद्ध पेशेवर, व्यक्तित्व और बुद्धिजीवी, के विचारों और अनुभवों का एक संकलन है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मौघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा विधायकगण श्रीमती मालिनी गौड, श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री सत्यनारायण सतन, श्री सावन सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री तेज बहादुर सिंह, श्री राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपी नेमा, श्री मधु वर्मा भी मौजूद थे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,असिस्टेंट डीन आईआईडीएस डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा,इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर,समाजसेवी डॅा.अनिल भंडारी,पर्यावरणविद् डॅा. जनक पलटा मगिलिगन मौजूद थी।