16 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम (मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा) की व्यापक तैयारियां जारी
11th October, 2022
मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा 16 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी
मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई होगी। इसके शुरूआत 16 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा में इंदौर से कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टरअभय बेड़ेकर, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित,एसजीएसआईटीएस निदेशक डॅा.राकेश सक्सेना,इंडेक्स डेंटल कॅालेज असिस्टेंट डीन डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा,सहित इंदौर में स्थित सभी मेडिकल कॉलेजों, आयुष कॉलेजों तथा अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख मौजूद थे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मातृभाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत होना यह एक नये युग का आरंभ है। हिन्दी भाषा एक समृद्ध भाषा है। उन्होंने ने सभी से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बने। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बताया गया कि मातृ भाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम के लिये इंदौर में अपार उत्साह है। New Release: