

मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में फाइनल मुकाबले
04th April, 2024
अनुरूप में टीमों के बीच फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबला
मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में फाइनल मुकाबले
5 अप्रैल को ग्रेजुएशन सेरेमनी में डेंटल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज बना अनुरूप में ओवरऑल विजेता
इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में फाइनल मुकाबलों में मेडिकल,नर्सिंग,पैरामेडिकल,डेंटल और फॅार्मेसी सहित विभिन्न कोर्सेस की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें फुटबॅाल,बॅास्केटबॅाल ,क्रिकेट (बॉयज) इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ,क्रिकेट (गर्ल्स) में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की टीम विजेता रही। सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि आईडीसीए के सेक्रेटरी देवाशीष निलोसे,
आईडीसीए के ट्रेजरर सुबोध गुप्ता,
इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,प्रो वाइस चांसलर डॉ रामगुलाम राजदान,डीन मेडिकल डॅा.जीएस पटेल एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा ,असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। फाइनल मैच मैच में सभी टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित गई।
अनुरूप कल्चरल फेस्ट की शुरूआत आज
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने कहा कि अनुरुप में 5 अप्रैल को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। 5 अप्रैल को अनुरूप में मालवांचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की लांचिंग की जाएगी। इंडेक्स नर्सिंग और डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर मानद उपाधि डॅा.अनिल भंडारी को प्रदान की जाएगी। इस अनुरूप कल्चरल फेस्ट में फैशन शो,डांस,सिंगिंग होगी।इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,पैरामेडिकल प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना, अंजन हलदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
